
Shimla के मालरोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना देर रात दो बजे की है।एक युवक लहूलुहान हालत में मदद के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंचा।जिसे पुलिस अधिकारी उपचार के लिए अस्पताल ले गए,लेकिन आज सुबह उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।इसकी पहचान 21 वर्षीय मनीष उपमंडल चौपाल,जिला शिमला निवासी के तौर पर हुई है।प्रारंभिक जांच के मुताबिक मनीष मालरोड के एक रेस्टोरेंट में काम करता था।पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।पुलिस ने हथियार कब्जे में लिया है।आरोपी अभी फरार हैं।जनकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे रेस्टोरेंट में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
