
स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का जिला शिमला(शहरी)स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।इस पुरस्कार वितरण समारोह में केशव चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम का आयोजन बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।कार्यक्रम में राहुल राणा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।क्रीसैंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू के 12वीं कक्षा के छात्र हितेश शर्मा के जिला भर में प्रथम स्थान हासिल करने पर मुख्याथिति द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया।हितेश शर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11,000 रुपए,स्मृति चिन्ह और एक प्रमाण पत्र भेंट किया।क्रिसेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल टुटू से ही 12वीं कक्षा की छात्रा सिमरन शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सिमरन शर्मा को 7,100 रुपए,स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,इसी स्कूल की छात्रा शीतल ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ• सुभाष चन्द ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 5 अक्तूबर, 2023 को पूरे प्रदेश भर में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिला शिमला (शहरी) से लगभग 57 स्कूलों के 2103 विद्यार्थीयों ने भाग लिया था।स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन और उनकी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही बच्चों के अभिभावकों को इस पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी।
