
Shimla के क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टुटू में दिशा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया।एक दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित इस परीक्षा में स्कूल के दसवीं,ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।इस राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला।

एक घंटे तक चली इस परीक्षा में विद्यार्थियों से विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर आधारित और अन्य ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए थे,शिमला शहर में बनाए गए इस एक मात्र परीक्षा केंद्र में 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया।इसमें दसवीं के 19,ग्यारहवीं के 9 और बारहवीं के 20 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।स्कूल के विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में रुचि दिखाई और पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।

