
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में हल्की बारिश के बीच अभिनंदन रैली को सम्बोधित करते हुए लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल की सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला। जेपी नड्डा ने आंकड़े रखते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बीते वर्ष आई मानसूनी आपदा के बाद प्रदेश को 1782 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की लेकिन कांग्रेस के नेता हर बार यही कहते हैं कि केंद्र ने कोई मदद नहीं दी। जेपी नड्डा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने केंद्र से मिली आर्थिक राहत का दुरुपयोग कर यह राशि बांटने में बड़ा भ्रष्टाचार किया है।यह राशि प्रभावितों को बांटने की बजाय कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को बांटी गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार बैक गियर सरकार साबित हुई है।भाजपा सरकार के समय खोले गए 620 सरकारी दफ्तर,286 स्कूल व 19 काॅलेज इस सरकार ने बंद कर दिए।पूर्व जयराम सरकार के समय शुरू हिमकेयर योजना के 200 करोड़ रुपए लटका दिए।कांग्रेस की चुनावी गारंटियां झूठ साबित हुई हैं। हिमाचल के लोग झूठे वायदों पर भरोसा कर गलती कर बैठे।जेपी नड्डा ने नाम लिए बिना कहा कि आपदा के बाद उन्होंने,पार्टी सांसदों व नेताओं ने आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा कर प्रभावितों का दुख-दर्द जाना,प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हालात बताकर विशेष राहत दिलवाई लेकिन राहुल व प्रियंका गांधी एक बार भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं गए।जेपी नड्डा ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।भाजपा अध्यक्ष ने हिमाचल में केंद्र द्वारा चलाई योजनाओं व एम्स सहित खोले अन्य बड़े संस्थानों का जिक्र कर कहा कि मोदी सरकार ने प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।उन्होंने जातिगत जनगणना,क्षेत्रवाद व परिवारवाद को लेकर भी कांग्रेस को जमकर घेरा।उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत में घोटालों की नहीं बल्कि रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है,केंद्र सरकार ने जो वायदा किया,उसे निभाया है।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर साधा निशाना।
जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भारत तोड़ो अन्याय यात्रा है।कर्नाटक के कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने उत्तर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि वे अलग देश की मांग करेंगे लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व गांधी परिवार अपने सांसद के बयान पर चुप्पी साधे बैठे हैं।जेपी नड्डा बोले कि विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन परिवार बचाओ,सम्पत्ति बचाओ व भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। इसके आधे नेता जेल व आधे बेल पर हैं।

अडवानी व अटल ने भाजपा को खून-पसीने से सींचा।
जेपी नड्डा ने वयोवृद्ध भाजपा नेता लाल कृष्ण अडवानी को भारत रत्न देने पर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अडवानी और अटल बिहारी वाजपेयी ने भाजपा को अपने खून-पसीने से सींचा है।अडवानी ने पार्टी के लिए बूथ स्तर पर काम किया है।अपने सम्बोधन की शुरूआत उन्होंने देवता भागसूनाग,माता चामुंडा और माता बज्रेश्वरी का आशीर्वाद लेने का जिक्र करते हुए की।भावुक होकर भव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को 500 साल बाद आया सौभाग्यशाली क्षण बताया।
