
Himachal Pradesh री-एंप्लॉयड एक्स-सर्विसमैन वैलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की।इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष के लिए 1,91,000 रुपये का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया।साथ ही उन्हें एसोसिएशन की विभिन्न मांगों से भी अवगत करवाया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
