
Shimla नगर निगम के अन्तर्गत आते मज्याठ वार्ड में रविवार को मासिक वार्ड सभा का आयोजन किया गया।पार्षद अनिता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में सबसे पहले राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर वार्ड में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया।इस के तहत आज वार्ड में मंदिरों और घरों को दीपों से जगमगाया जायगा, भजन कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से प्रभु राम की महिमा का गुणगान किया जाएगा।इसके अतिरिक्त वॉर्ड सभा में लोगों के समक्ष पेश आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई,बैठक में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस रोड,पार्किंग समेत कई समस्याएं पार्षद के समक्ष रखीं।वार्ड में सीवरेज लाइन बिछाने और एसटीपी के निर्माण को मंजूरी दिलाने पर लोगों ने पार्षद का आभार जताया,कहा कि अब जल्द ही इसका काम पूरा किया जाए।लोगों ने एंबुलेंस रोड का मामला भी बैठक में उठाया।कहा कि जल्द इसका निर्माण किया जाए।पार्षद ने इन कामों को पूरा करने के लिए जनता का सहयोग मांगा।बैठक में पार्षद ने लोगों से सफाई व्यवस्था में सहयोग करने और वार्ड को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने की अपील की।
