
समाज सेवा में तत्पर और जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही प्रार्थना वेलफेयर सोशल सोसाइटी द्वारा शिमला के रिज मैदान पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया,एक निजी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में बैंक कर्मियों और प्रार्थना सोसाइटी से जुडे सदस्यों ने रक्तदान किया,दो दिवसीय इस शिविर में 70यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।

सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश भारद्वाज और उपाध्यक्ष सन्नी राजपूत ने बताया कि सोसाइटी समय समय पर इस तरह के समाजिक कार्यों का आयोजन करती रहती है।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी के पदाधिकारी और तमाम सदस्य अपनी व्यस्त दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव कार्य और मदद करते हैं,इसके अलावा सोसाइटी पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभा रही है।

उन्होंने बताया कि आज आयोजित किया गया रक्त दान शिविर भी इन्हीं समाजिक कार्यों का एक हिस्सा है,सोसाइटी से जुडे़ सद्स्यों ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त,बीमार और रक्त की कमी से जूझ रहे रोगी को एक नया जीवन दान दे सकता है ऐसे में सभी लोगों को इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनना चाहिए।

राजेश भारद्वाज और सन्नी राजपूत ने बताया कि सोसाइटी निकट भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रहेगी,गौर हो कि प्रार्थना सभा द्वारा कोरोना काल में भी गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सराहनीय कार्य किया गया था,संकट की उस घड़ी में काम और रोजगार गवा चुके व आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को सोसाइटी से जुडे़ सद्स्यों ने घर द्वार पर भोजन और कपड़े वितरित किए थे।

आए दिनों सोसाइटी द्वारा मानवता की सेवा में किए जा रहे कार्य निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है।

