
मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत से हिमाचल में जश्न का माहौल है।जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी में लड्डू बांटे,पटाखे फोड़े और ढोल की थाप पर नाचते-गाते हुए खूब जश्न मनाया।राजधानी शिमला सहित प्रदेश के हर जिले में भी जश्न का माहौल रहा।

शिमला के सीटीओ में जीत के जश्न के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि देश ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के झूठ को नकार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पर मुहर लगा दी है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में आकर झूठी गारंटियां देकर गए थे और आज मुझे सुकून मिला है जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है।उनका किया गया प्रचार पूर्ण रूप से फेल हो गया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का नाम विकसित,सशक्त,मजबूत आत्मनिर्भर भारत की गारंटी है। इस जीत के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी सभी केंद्रीय नेतृत्व और देशवासियों को बधाई दी।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल,मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा,विधायक एवं प्रवक्ता बलवीर वर्मा और समस्त कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को उनके शिमला आवास पर भाजपा की तीन राज्यों में प्रचंड जीत की बधाई दी है।भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी मुख्यालय दीप कमल चक्कर में भी जीत का जश्न मनाया गया जिसमें शिमला ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

