
Shimla के गेयटी थियेटर में गुरुवार को प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम में शहरी कार्य मंत्रालय के राज्यमंत्री कौशल किशोर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।रोजगार मेले में 100 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

मुख्य अतिथि ने कहा कि 10 लाख लोगों को रोजगार देने का जो वादा मोदी सरकार ने किया था,वह पूरा किया जा रहा है।यह मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में कदम है।

इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त शिमला रेखा शुक्ला,प्रधान आयकर आयुक्त (निर्धारण इकाई) सुनील वर्मा मौजूद रहे।
