
प्रदेश सरकार ने यशवंत छाजटा को हिमाचल आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) का उपाध्यक्ष बनाया है।शहरी विकास विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की है।पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में भी छाजटा हिमुडा के उपाध्यक्ष रहे हैं।अब सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार में भी उन्हें यह जिम्मा सौंपा गया है।छाजटा हालीलॉज के करीबी माने जाते हैं।इसके अलावा जिला सिरमौर के प्रदीप सूर्या,जिला बिलासपुर के जितेंद्र चंदेल और जिला ऊना के राकेश चौधरी को प्राधिकरण का गैर सरकारी सदस्य बनाया गया है।सरकार की ओर से एपीएमसी,खाद्य आपूर्ति निगम,प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड,मिल्कफेड,एक्स सर्विसमैन कारपोरेशन,एससी,एसटी कारपोरेशन में भी अध्यक्ष,उपाध्यक्ष की तैनाती होनी है।वहीं,हिमुडा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की।यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
