
Shimla नगर निगम के अंतर्गत आने वाले मज्याठ वार्ड में सोमवार को पार्षद अनीता शर्मा की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान जंहा वार्ड में हुए विकास कार्यों के लिए स्थानीय लोगों ने वर्तमान और पूर्व पार्षद का आभार जताया वन्ही वार्ड में लंबित कार्यों को गति देने का भी स्थानीय पार्षद से अनुरोध किया,लोगों ने वार्ड में एंबुलेंस रोड का निर्माण,सीवरेज लाइन का काम पूरा करने और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को जल्द दुरुस्त करने की पार्षद से मांग की।

लोगों ने सरकार और निगम प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई कि पूर्व पार्षद की अगुवाई में लगातार आवाज बुलंद करने के बाबजूद भी वार्ड के लिए सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा।सीवरेज लाइन का काम भी कई साल से चला है लेकिन लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही।टैक्स देने के बावजूद वार्ड में सामुदायिक भवन,पार्किंग सुविधाओं की कमी है।पार्षद के बार बार मामला उठाने के बावजूद निगम इस पर कोई काम नहीं कर रहा।

बैठक में पार्षद अनिता शर्मा ने स्थानीय जनता को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की लंबित मांगों को प्रशासन के समक्ष जोर दार तरीके से उठाया जाएगा।बैठक से पूर्व पार्षद ने वार्ड में बने सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया।
