Solan:कुनिहार-सुबाथू मार्ग पर बडोर घाटी मार्ग से एक डंपर तीन मंजिला मकान की छत को तोड़ता हुआ गऊशाला के ऊपर बने शैड व लैंटर को तोड़कर लगभग 100 मीटर दूर खेतों तक जा पहुंचा।जिस हिस्से का लैंटर टूटा,उस कमरे में दो बच्चे सोए हुए थे,जिनके पांव की तरफ छत का मलबा गिरा।चालक अश्विनी कुमार गांव डांगरी तहसील अर्की और एक अन्य व्यक्ति मकान की छत से डंपर सहित नीचे गिर गए थे,जिन्हें घायल अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया।हादसा रात करीब 11 बजे हुआ।जिस समय यह हादसा हुआ,उस समय परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे।मकान मालिक जयदेव शर्मा ने कहा कि अगर डंपर पत्थरों से भरा होता तो जानमाल का नुक्सान हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *