
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दीपावली से लेकर छठ पूजा तक वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने का आह्वान किया है।उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।जगत प्रकाश नड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से वोकल फॉर लोकल के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई गई हैं ताकि इससे जुड़े लोगों को लाभ मिल सके।जेपी नड्डा ने कहा कि बिलासपुर से संबंध रखने वाले उनके एक साथी रवि शास्त्री ने इस दिशा में बहुत अच्छा काम किया है।वह अपने प्रोडक्ट के साथ उनसे मिले भी हैं।इन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रशिक्षित करके रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए हैं,जो शिमला और मनाली में सामान बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद देश व प्रदेश के बहुत से लोग वोकल फॉर लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा दे रहे हैं।
