Shimla के एपीजी विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय की डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.नीलम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय युथ फेस्ट का रंगारंग सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ बुधवार को समापन हुआ। इस युथ फेस्ट में एपीजी शिमला विश्वविद्यालय,कोटशेरा कॉलेज शिमला,राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय,जेपी विश्वविद्यालय वाकनाघट, आईजीएमसी शिमला,विवेकानंद छात्रवास,हिमगिरि शिमला और ब्योलिया ग्राम पंचायत से पूजारली के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़कर-चढ़कर भाग लिया।खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल,कबड्डी,चैस,टेबल टेनिस,वेट लिफ्टिंग,पुश-अप,ट्रेजर-हंट,कुश्ती कई खेलकुद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।सभी खेलकुद प्रतियोगिताओं का नेतृत्व डॉ.अंकित ठाकुर और आचार्य सौरव सैनी ने किया।कबड्डी में पूजारली और कोटशेरा कॉलेज के प्रतिभागियों के बीच बड़ा मुकाबला देखा गया और अंत में कोटशेरा कॉलेज के प्रतिभागियों ने बाज़ी मारी और अन्य खेलों में एपीजी विश्वविद्यालय और जेपी विश्वविद्यालय ओवरआल चैंपियन रहा।खेलकूद प्रतियोगिताओं के दौरान एपीजी शिमला विश्वविद्यालय का कैंपस तीन दिन पहाड़ी नाईट,पंजाबी नाईट और छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देश-प्रदेश की संस्कृतियों की झलकियों से गुलजार रहा।

युवा कलाकारों ने अपने नृत्य,नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से समा बांधा और दर्शकों व फेस्ट में पधारे गणमान्य लोगों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का खूब मनोरंजन किया।छात्र-कलाकारों और खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की दर्शकों ने खूब सराहना की।युथ फेस्ट के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर उमा कौशल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने मैडल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और सभी छात्र-छात्राओं और प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए युथ फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए एपीजी विश्वविद्यालय के छात्र-संगठन,फैकल्टी, प्रबंधन और प्रशासन को बधाई दी। मेयर सुरेंद्र चौहान ने प्रतिभागियों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, मनोरंजन,संगीत सहित अन्य क्षेत्रों में छात्र-छात्राएं रुचि बढ़ाएं जिससे आने वाले समय में आप अपने विद्यालय,कॉलेज, विश्वविद्यालय के साथ अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन करें और आपसे आने वाली युवा पीढ़ी को अपने समाज और राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रेरणा मिलती रहे।कार्यक्रम के अंत में स्कूल ऑफ मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन के विभागध्यक्ष प्रो.डॉ.अश्वनी शर्मा ने वोट ऑफ थैंक्स करते हुए मुख्य अतिथि मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी-मेयर उमा कौशल का मेधावियों व विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। प्रो.अश्वनी शर्मा ने कहा कि खेलकुद के बिना पढ़ाई अधूरी है क्योंकि खेलकुद मैनेजमेंट के साथ खेल भावना और एकता को दर्शाती है और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।एपीजी विश्वविद्यालय के चांसलर इंजीनियर सुमन विक्रांत,प्रो-चांसलर प्रो.रमेश चौहान,वाईस-चांसलर प्रो.डॉ.आर.एस. चौहान,डीन एकेडेमिक्स प्रो.डॉ.आनंद मोहन ने विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष,प्राचार्या,समस्त प्राध्यापकों,कर्मचारियों एवं विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों सहित सभी का युथ फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *