
मुख्य संसदीय सचिव की नियुक्ति से जुड़े मामले को लेकर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है।सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में सीपीएस मामले की सुनवाई को लेकर आवेदन दायर किया गया है।इसमें सरकार ने 2 ट्रांसफर पटीशन सुप्रीम कोर्ट में दायर करके मामले को हाईकोर्ट से हस्तांतरित करने का आग्रह किया है।सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ट्रांसफर पटीशन पर बुधवार को सुनवाई होगी।इस मामले में भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती व अन्यों की तरफ से हाईकोर्ट में पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यपाल जैन कर रहे हैं,जो अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 6 सीपीएस सरकार की तरफ से तैनात किए गए हैं।इनको मंत्रियों के साथ अटैच भी किया है।भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती व कुछ अन्य लोगों ने सीपीएस की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई है।हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 4 नवम्बर को होनी है।भाजपा की तरफ से प्रदेश हाईकोर्ट में सीपीएस के साथ उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर भी चुनौती दी गई है।
