Shimla के बालूगंज क्षेत्र में एक महिला की बस की टक्कर लगने से मौत हो गई।शीला कश्यप (56) पत्नी हीरू राम,गांव धार डाकघर नेरी शिमला ग्रामीण निवासी बस से उतरकर बालूगंज की तरफ जा रही थी।इस बीच महिला बस की चपेट में आ गई।पुलिस ने बस चालक राजकुमार को हिरासत में ले लिया है। यह जिला मंडी के तहसील सरकाघाट का रहने वाला है।चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर एमएलए क्रॉसिंग के पास यह हादसा हुआ।मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे महिला बस से उतरकर जा रही थी।इसी दौरान बस की चपेट में आ गई।यह बस ओल्ड बस स्टैंड से धमून रूट पर जा रही थी।हादसे में महिला बुरी तरह चोटिल हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में महिला को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।पुलिस टीम ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया।बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।हादसे के कारणों की जांच की जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *