
Solan सदर थाना के तहत लघेचघाट क्षेत्र में एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात को हुई है।अखिल कुमार निवासी देवठी और नरेंद्र ठाकुर निवासी देवठी कार में लघेचघाट से रुवालटू आ रहे थे।रात के समय लघेच से करीब 1 किलोमीटर आगे उतराई में नरेंद्र ठाकुर कार से अपना नियंत्रण खो बैठा,जिससे कार सड़क से करीब 40-50 फुट नीचे खाई में लुढ़क गई।इसमें चालक नरेंद्र ठाकुर की मौके पर मौत हो गई जबकि अखिल कुमार को चोटें आई हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
