मैहतपुर बाजार ट्रक यूनियन चौक में पुलिस ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना की सरकारी एम्बुलैंस से शराब की 7 बोतलें बरामद की हैं।पुलिस ने एम्बुलैंस चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सूचना के आधार पर प्रवेश द्वार मैहतपुर के निकट सरकारी एम्बुलैंस को रोका गया तो उसमें एक पेटी दिखाई दी,जिस पर रॉयल स्टैग लिखा था।तलाशी के दौरान पेटी से अंग्रेजी शराब की 7 बोतलें बरामद की गईं।मौके पर सुरेन्द्र कुमार इस शराब को ले जाने बारे कोई भी लाइसैंस या परमिट पेश नहीं कर सका।पुलिस ने एम्बुलैंस चालक सुरेंद्र कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्ट की है।उधर,सीएमओ ऊना डाॅ.एसके वर्मा ने कहा कि उन्हें इस बारे जानकारी मिली है।चालक द्वारा इस तरह से क्षेत्रीय अस्पताल की एम्बुलैंस में शराब रखना अपराध है।उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी पर कानूनी कार्रवाई तो की ही जाएगी,साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इस मामले की जांच करते हुए आरोपी के प्रति सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *