BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को एम्स कोठीपुरा का औचक निरीक्षण किया।इस मेडिकल इंस्टिच्यूट के प्रत्येक ब्लॉक की विजिट करके व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने मरीजों के तीमारदारों तथा एमबीबीएस और नर्सिंग स्टूडेंट्स से बात की।डॉक्टरों और स्टूडेंट्स को सभी जरूरी सुविधाएं और भी बेहतर ढंग से उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने हर तरह की फीडबैक ली। बाद में एम्स प्रबंधन के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने आवश्यक दिशानिर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य संस्थान में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी गई है। यदि कोई काम केंद्र सरकार के करने का है,तो उसे भी तुरंत प्रभाव से किया जाएगा।सोमवार को एम्स के औचक निरीक्षण के दौरान जेपी नड्डा ने प्रत्येक ब्लॉक का विजिट करके व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया।उन्होंने एम्स परिसर में मौजूद मरीजों के तीमारदारों से बात करके उन्हें पेश आ रही दिक्कतों के बारे में जानने के साथ ही उनके सुझाव भी लिए।उन्होंने हर विभाग के एचओडी,डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ से स्वास्थ्य संस्थान में उपलब्ध उपकरणों की जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि एम्स में हर जरूरी उपकरण होने चाहिए,ताकि मरीजों का उपचार सही ढंग से करने में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को कोई दिक्कत न हो।जेपी नड्डा ने एमबीबीएस और नर्सिंग स्टूडेंट्स से भी मुलाकात की।जेपी नड्डा ने एम्स के डायरेक्टर तथा संबंधित विभागों के एचओडी से भी बात की। उन्होंने कहा कि कोठीपुरा में एम्स का निर्माण बिलासपुर समेत आसपास के जिलों के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया गया है। इससे मरीजों को शिमला,चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे दूरदराज के स्वास्थ्य संस्थानों की दौड़ लगाने से निजात मिली है।इस मौके पर नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा,विधायक जीतराम कटवाल,त्रिलोक जमवाल के साथ ही एम्स के कार्यकारी निदेशक वीर सिंह नेगी,एमएस दिनेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

द न्यूज क्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *