
रविवार को दुर्गा अष्टमी पूजन की धूम रही।राजधानी शिमला सहित हिमाचल के अन्य शक्तिपीठों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अष्टमी पूजन के लिए पहुंचे हैं।अष्टमी के पावन उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने जहां मंदिर में हवन-यज्ञ किया,वहीं मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करके माता का गुणगान करके अपने घर परिवार के लिए सुख स्मृद्धि की कामना की।

शिमला के तारा देवी मंदिर,कालीबाड़ी मंदिर और ढिंगू माता मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।तारा माता के दरबार में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही,भीड और ट्रैफिक को नियंत्रण करने के लिए यहां पुलिस कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी,यंहा आनंदपुर रोड पर ही छोटे वाहनों को रोक दिया गया।

यहां से श्रद्धालुओं को हिमाचल पथ परिवहन की बसों में मंदिर तक भेजा गया,मंदिर में लोग लंबी लम्बी कतारों में खड़े होकर मां के दर्शन के लिए बेताब दिखे,लोगों ने मंदिर परिसर में लगे मेले और यहां आयोजित दंगल प्रतियोगिता का खूब लुत्फ उठाया।

उधर ढिंगू माता मंदिर में महाअष्टमी के दिन दुर्गा माता की विशेष पूजा हुई।

