HRTC कर्मचारियों और पैंशनर्ज के लिए राहत भरी खबर है।दीवाली के मौके पर निगम के कर्मचारियों और पैंशनर्ज को लंबित डीए का एक मुश्त भुगतान होगा।एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक में सरकार व निगम प्रबंधन ने कर्मचारियों व पैंशनर्ज को दीवाली पर यह तोहफा देने का फैसला लिया है।एचआरटीसी कर्मचारियों-पैंशनर्ज का तीन करोड़ का डीए लंबित है।निदेशक मंडल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि सरकार कर्मचारियों व पैंशनर्ज के हित में लगातार कार्य कर रही है।निगम कर्मचारियों को रिटायरमैंट के दौरान लीव इन कैशमैंट देने को भी मंजूरी दी गई है।7 करोड़ 60 लाख रुपए की राशि कर्मचारियों को लीव इन कैशमैंट के तहत जारी कर दी गई है।बैठक में एचआरटीसी में 300 परिचालकों के पद भरने को मंजूरी दे दी है।ये पद कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे।वहीं बैठक में निगम में करुणामूलक आधार पर खाली पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है।इसके लिए निगम जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एचआरटीसी बसों का न्यूनतम किराया नहीं बढ़ेगा।निजी बस ऑप्रेटरों की तरफ से आए प्रस्ताव को बीओडी ने नकार दिया है।यात्रियों की सुविधा के लिए निगम अब कैशलैस सफर करवाएगा,यानी यात्री एटीएम कार्ड,क्रैडिट कार्ड सहित अन्य कार्ड से किराया दे सकेंगे।इसके अलावा स्कैनर भी लगेंगे।इसके माध्यम से भी यात्री किराया दे सकेंगे।तीन महीनों में कैशलैस की सुविधा शुरू हो जाएगी।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एचआरटीसी प्रदेश सहित देशभर के धार्मिक स्थलों को बसें चलाएगा।इसके लिए निगम अलग-अलग राज्यों के लिए 100 बसें चलाने जा रहा है।ये बसें अयोध्या के राम मंदिर,स्वर्ण मंदिर अमृतसर, हरिद्वार,वृंदावन सहित अन्य स्थानों के लिए चलेंगी।इसके लिए रूट डिजाइन किए जा रहे हैं।पड़ोसी राज्यों के साथ रूट परमिट लेने की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।बैठक में प्रबंध निदेशक एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर, निदेशक परिवहन विभाग अनुपम कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *