
CM ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह पवित्र त्योहार सभी के जीवन में सुख,समृद्धि और नया उत्साह लेकर आये तथा माँ भगवती प्रदेश के लोगों को मानसून के दौरान आई आपदा से उबरने की शक्ति प्रदान करें।उन्होंने कहा कि देवी के आशीर्वाद से ही हमें जीवन में हर बाधा को पार करने और आगे बढ़ने की शक्ति और क्षमता मिलती है।भारतीय परंपरा में नवरात्रि को पवित्र त्योहार के रूप में माना गया है,उन्होंने इस पावन अवसर पर प्रदेश के लोगों की खुशहाली की कामना की।
