
कीरतपुर-मनाली फोरलेन के गरामौड़ा में क्लिंकर से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।सड़क किनारे बने क्रैश बैरियर से टकराने के बाद ट्रक रुक गया अन्यथा ट्रक खाई में गिर सकता था।हादसे में ट्रक चालक सहित चार लोग घायल हो गए।सभी घायलों को एनएचएआई की एम्बुलैंस की सहायता से आंनदपुर साहिब अस्पताल ले जाया गया।यहां पर गंभीर रूप से घायल एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई जबकि 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।मृतक मजदूर यूपी के सहारनपुर का बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार यह ट्रक दाड़लाघाट से क्लिंकर लेकर घनौली जा रहा था।ट्रक में 3 प्रवासी लोगों ने दाड़लाघाट से ही लिफ्ट ली हुई थी।वहीं ट्रक चालक ने हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया है।वहीं सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों के बयान कलमबद्ध करने के साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।
