द न्यूज़ क्लिक

Himachal पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में हर जिले की लोक संस्कृति नजर आएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में टूरिज्म फैस्टीवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत जुन्गा में पैराग्लाइडिंग से कर दी गई है।रघुवीर सिंह बाली शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से आपदा प्रभावित लोगों को राहते देने के लिए लाए गए 4500 करोड़ रुपए विशेष राहत पैकेज देने के लिए सराहना की और कहा कि इस पैकेज का लाभ 7 जुलाई से लेकर 30 सितम्बर तक मिलेगा।उन्होंने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का प्रस्ताव हिमाचल का मुद्दा था,भाजपा-कांग्रेस का नहीं।उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।इस दौरान रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि राज्य सरकार चुनावी वायदों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *