
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय,चौड़ा मैदान,शिमला में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आर्यन मेहता ने राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के ग्रुप 1- क्रिएटिविटी में ‘क्ले मॉडलिंग’ प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।यह प्रतियोगिता 28-30 सितंबर,के मध्य आयोजित की गई थी।इसमें महाविद्यालय के 12 विद्यार्थियों ने 10 विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कार्तिक तंवर,निखिल कुमार, लवनीश वर्मा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए लिखित परीक्षा में तीसरा व प्रश्नोत्तरी में छठा स्थान प्राप्त किया।महाविद्यालय के ग्रुप -1 के समन्वयक डाॅ.कुँवर दिनेश सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की टीम का नेतृत्व डॉ.पी.एल.वर्मा और डॉ.निधि ठाकुर ने किया।उन्होंने बताया कि भाषण,वाद-विवाद सहित सभी विधाओं में महाविद्यालय का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।विजेता टीम के सदस्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अनुपमा गर्ग से उनके ऑफिस में कमेटी के संयोजक डॉ.कुँवर दिनेश की अध्यक्षता में मिले। प्राचार्य ने आर्यन मेहता सहित सभी विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनका आह्वान् किया कि वे महाविद्यालय की अकादमिक,सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेकर जीवन के लिए जरूरी सबक सीखें और अपने व्यक्तित्व का सम्यक् विकास करें।
