
राज्य सरकार ने सात बीडीओ यानी खंड विकास अधिकारियों को तबादले किए हैं।इन अधिकारियों के तबादलों के संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गई है।राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब निशांत शर्मा को हमीरपुर जिला के नादौन विकास खंड के बीडीओ का कार्यभार सौंपा गया है।अभी तक वह शिमला के टुटू विकास खंड में बतौर बीडीओ सेवाएं दे रहे थे।वर्तमान में बीडीओ बिलासपुर कुलवंत सिंह को बीडीओ भोरंज का कार्यभार सौंपा गया है।मंडी जिला के गोलापुर में बतौर बीडीओ सेवाएं दे रहीं अस्मिता ठाकुर पोस्टिंग के नए आदेशों तक राज्य हैड क्वार्टर को ज्वाइन करेंगी।बीडीओ कुनिहार विवेक पॉल भी राज्य मुख्यालय में पोस्टिंग के आगामी आदेशों तक सेवाएं देंगे।बीडीओ गगरेट हिमांशी को बीडीओ हमीरपुर लगाया गया है।बीडीओ धर्मशाला ओमपाल को बीडीओ अंब बनाया गया है।इसके अलावा सुशील कुमार को जो वर्तमान में बीडीओ अंब है।वह आगामी आदेशों तक राज्य मुख्यालय को ज्वाइन करेंगे।
