
Shimla के उपनगर बालूगंज में एक 16 साल का किशोर घर के नजदीक जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। लक्ष्य पुत्र राजपाल कश्यप निवासी चायली समरहिल में रहता था।मृतक के पिता मूलत: कोटगढ़ के रहने वाले हैं और कई सालों से शिमला में रहते हैं।लक्ष्य मां,पिता और बड़े भाई के साथ यहां रहता था।इसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।जांच टीम को मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।लक्ष्य शहर के एक सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ रहा था।पिता और मां दोनों निजी क्षेत्र में काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार रात को हुई।पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर शाम लक्ष्य परिजनों को बिना बताए घर से चला गया। परिजनों को लगा कि वह नानी के घर गया है लेकिन देररात तक लक्ष्य नहीं लौटा तो चिंता सताने लगी।इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।पुलिस टीम लक्ष्य के मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस करते हुए चायली के जंगल में पहुंचीं।यहां लक्ष्य पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग कर मौके से साक्ष्य एकत्रित किए है।पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।मामले की तफ्तीश जारी है।
