
क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टूटू में हॉकी के जादूगर मेज़र ध्यानचंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया।इस मौके पर स्कूल में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिनमें बैडमिंटन,खो-खो,चैस,लॉन्ग-जंप,हाई-जंप,टग आफ वार,कैरम बोर्ड,म्यूजिकल चेयर,टाफी रेस,स्पून रेस, 50 मीटर की दौड़ खेलें रखी गई थी।स्कूल के बच्चों ने इन खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।बच्चों ने अपने-अपने हाउस को जिताने में खूब पसीना बहाया।जहां बैडमिंटन में टैगोर हाउस से 12वीं कक्षा के हितेश शर्मा लड़कों की तरफ से और लड़कीयों में पल्लवी नेताजी हाउस की तरफ से प्रथम रहे।खो-खो में नेताजी हाउस गर्ल्स में और विवेकानंद हाउस लड़कों में प्रथम रहा।चैस में पटेल हाउस से नवीं कक्षा का हर्षित प्रथम रहा,टग आफ वार में टैगोर हाउस सीनियर कैटेगरी में और जूनियर कैटेगरी में नेताजी हाउस प्रथम रहा।हाई जंप में जूनियर कैटेगरी में भावन और आदर्श आठवीं कक्षा के नेताजी हाउस की तरफ से प्रथम रहे और लड़कियों की तरफ से राधिका आठवीं कक्षा की विवेकानंद हाउस की तरफ से प्रथम रही।

