Dharamshala:अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को वन-डे वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मिली मेजबानी में 4 मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुक्रवार रात से शुरू हो गई है।इन मैचों की न्यूनतम टिकट 1000 रुपए से शुरू हुई है।वहीं अधिकतम दाम 12500 रुपए रखा गया है।इसके अलावा धर्मशाला में खेले जाने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की टिकट की ऑनलाइन बिक्री पहली सितम्बर से शुरू होगी।धर्मशाला में पहली बार हो रहे आईसीसी वन-डे वर्ल्ड कप मुकाबलों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।वन-डे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विभिन्न देशों की टीमों के साथ खेले जाने वाले मैचों के टिकट रेट का निर्धारण नहीं हो पाया है जिसके चलते धर्मशाला में होने वाले मैच की टिकट बिक्री भी शुरू नहीं हो पाई है।आईसीसी की ओर से वन-डे वर्ल्ड कप के मैचों की टिकटों को बेचने के लिए टिकट बुक माई शो और पेटीएम को अधिकृत किया गया है।वहीं वन-डे वर्ल्ड कप मैचों के आयोजन को लेकर एचपीसीए की ओर से तैयारियों को भी जोरों पर आरंभ कर दिया गया है।स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पिछले दिनों आईसीसी और बीसीसीआई की टीम भी निरीक्षण कर चुकी है।टीम ने खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर उनके आवागमन की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी ली थी।

उधर,एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईसीसी वन-डे वर्ल्ड कप के धर्मशाला में खेले जाने वाले 4 मैचों के टिकट रेट 1000 से लेकर 12500 रुपए तक हैं।वन-डे वर्ल्ड कप का धर्मशाला में पहला मुकाबला 7 अक्तूबर को बंगलादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।10 अक्तूबर को इंगलैंड-बंगलादेश,17 अक्तूबर को साऊथ अफ्रीका-नीदरलैंड,22 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच होगा।इसके अलावा 28 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *