Himachal बीते एक माह से प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है।इस आपदा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में काफी चिंतित हैं।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पीटरहॉफ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश की त्रासदी को संजीदगी से लिया है और मदद के तौर पर आज ही 200 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है जो सोमवार को प्रदेश सरकार के खाते में पहुंच जाएगी।इससे पूर्व 822 करोड़ की कुल राशि प्रदेश के लिए जारी की गई है,लेकिन कुछ आपत्तियां थीं जो अब क्लीयर हो चुकी हैं।उसके बाद अभी तक 189 करोड़ रुपए प्रदेश को मिल चुका है।जैसे ही और आपत्तियां क्लीयर होंगी वैसे ही और पैसा प्रदेश के खाते में आ जाएगा।इसके अलावा 2700 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत जारी कर दिए गए हैं।जेपी नड्डा ने कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं कि आप हमें समस्या बताएं उसका समाधान मिलेगा और आप जितना पैसा मांगेंगे,उतना दिया जाएगा लेकिन इसे खर्च करें उसके बाद और मिलेगा।उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही नहीं,नितिन गडकरी,अनुराग ठाकुर सभी ने हिमाचल के लिए गंभीरता के साथ कार्य कर रहे हैं।

“प्रदेश के सभी सांसद आपदा में देंगे सांसद निधि का पैसा”
नड्डा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश के सभी सांसद हिमाचल सरकार के साथ हैं और केंद्र से इस विषय का मामला गंभीरता से उठा रहे हैं जिसका केंद्र ने संज्ञान भी लिया है और आपदा राशि जारी की है।इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि सांसद अपना सारा सांसद निधि का पैसा हिमाचल प्रदेश की आपदा के लिए देंगे।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हर चीज में राजनीति हो रही है जो सही नहीं है।यह राजनीति का विषय नहीं है यह मानवता का विषय है और इसमें सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की आॢथक मदद चाहिए तो केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए कोई कमी नहीं रखेगा।केंद्र सरकार हर पहलू पर हिमाचल की मदद कर रहा है और आगे भी करेगा।अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वे स्वयं मुझसे बात कर सकते हैं।नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिलीफ  मैनुअल फंड के बारे में भी चर्चा की है और इसमें भी हम किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे।हिमाचल में राज्य आपदा को लेकर टीम आई थी जो अपनी रिपोर्ट केंद्र ले गई है और हिमाचल के प्रशासन ने भी कई सुझाव दिए हैं,जिस पर हम कार्य करेंगे।केंद्र सरकार हर तरह की मदद दे रही है जिसके तहत एनडीआरएफ की 20 टीमें,आईटीबीपी की 2 टीमें,3 हैलीकॉप्टर फोर्स हिमाचल के राहत कार्य में सहयोग के लिए पहुंचे हैं।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *