
Shimla:मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भारी बारिश का ऑॅरैंज अलर्ट रहेगा,जबकि 25 अगस्त तक खराब रहने वाले मौसम के तहत मंगलवार और बुधवार को यैलो अलर्ट रहेगा।इस दौरान मैदानी/निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 20 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं।शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बादल बरसे,जिसमें राजधानी शिमला में 0.8, डल्हौजी में 13 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में कंडाघाट और अर्की में 3, बीबीएमबी,शिमला,कांगड़ा,बरठी में 2,सोलन,कसौली और बिलासपुर में 1 सैंटीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।
