
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में ध्वजारोहण किया।लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राज्यपाल ने उनके खुशहाल एवं मंगलमय जीवन की कामना की।उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है,जब विदेशी साम्राज्य की दासता से यह राष्ट्र मुक्त हुआ।उन्होंने कहा कि असंख्य देशभक्तों के बलिदान और वीर सपूतों के संघर्ष ने हमें स्वतंत्रता दिलाई। स्वतंत्रता दिवस पर हम उन सभी देशभक्तों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।उन्होंने कहा कि आज के दिन हम उन वीर सपूतों को भी नमन करते हैं जिन्होंने स्वतंत्रता के उपरांत देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने और देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। उन्होंने राज्य की उन्नति एवं सर्वांगीण विकास की कामना करते हुए कहा कि हम सब संकल्प लें कि अधिक निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ हम राष्ट्र और राज्य की उन्नति के लिए अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे।राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन कर्मियों को राष्ट्रध्वज भेंट किए।राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
