

Shimla जिले के सभी शिक्षण संस्थान 16 और 17 अगस्त को भी बंद रहेंगे।जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।जिले में बारिश और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध सड़कों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।16 और 17 अगस्त को सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों,व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी।उपायुक्त ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों से आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा है।
