जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से भारी तबाही की सूचना मिली है।देर शाम गांव के उपर जंगल में अचानक बादल फटा,जिसके सैलाब ने जंगल, सड़क और सिरमौरी ताल गांव को अपनी चपेट में ले लिया है।सूचना पर पांवटा साहिब का प्रशासन और विधायक मौके की और रवाना हुए,राजबन से थोड़ा आगे बाबा पत्थर नाथ मंदिर के पास से बड़े बड़े पेड़ सैलाब के साथ सड़क पर आये है।ग्रामीणों के मुताबिक गांव मे एक मकान मलबे तले दब गया है जिसके नीचे लोंगों के दबे होने की संभावना है।एनएच को भी भारी नुकसान हुआ है।उधर,भारी आपदा को देखते हुए प्रशासन ने शिलाई-पांवटा एनएच पर सतौन से राजबन तक सफर न करने की सलाह दी है।एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि जगह जगह पेड़ गिरे हुए है।मशीने लगाई गई है।गांव तक पंहुचने के प्रयास किए जा रहे है।उन्होंने कहा कि फिलहाल शिलाई-पाँवटा साहिब एनएच पर सतौन और राजबन के बीच कोई सफर न करें। नुकसान की पूरी जानकारी मौके पर पंहुचकर ही बताई जा सकती है।पांवटा साहिब के सिरमौरीताल में बादल फटने से एक घर ढह गया,साथ ही 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं।घटना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश के कारण मालगी के जंगल में बादल फटने से सिरमौरीताल गांव में तबाही मच गई।बादल फटने से कुलदीप सिंह के घर का नामोनिशान मिट गया,वहीं परिवार के 5 सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अचानक बादल फटने से 3 घर उसकी चपेट में आ गए और कुलदीप के घर का नामोनिशान मिट गया,वहीं उसके परिवार को भागने का मौका तक नहीं मिला।इस दौरान तसिलदार पांवटा ऋषभ शर्मा मौके पर पहुंच गए है वह मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *