Chandigarh-Shimla राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भुस्खलन होने से यातायात सेवाएं प्रभावित हुई हैं,सड़क अवरुद्ध होने से छोटे वाहनों को वाया कसौली जंगेशू संपर्क मार्ग से डायवर्ट किया गया है।ऐसे में इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही जहां जाम की स्थिति बनी हुई है वहीं सड़क हादसे का खतरा भी बना हुआ है,इस सड़क मार्ग पर बुधवार को दो पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोग घायल हुए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पिकअप धर्मपुर से परवाणू की ओर जा रही थी।जंगेशू के पास सड़क मलबा गिरने से काफी संकरी थी।जैसे ही चालक ने पिकअप को आगे निकालने का प्रयास किया तो नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण पिकअप करीब 120 मीटर खाई में जा गिरी।

इसमें चालक समेत दो लोग सवार थे जो इस दुर्घटना में घायल हो गए।उन्हें उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू में भर्ती किया है।दूसरा हादसा भी इसी रोड पर सफरमैना के पास हुआ है।शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही पिकअप सड़क धंसने के कारण अचानक नीचे गिर गई।इस हादसे में पिकअप में सवार चार में से तीन लोग घायल हो गए।घायलों को ईएसआई अस्पताल परवाणू में भर्ती किया गया है।

इसी तरह इसी मार्ग पर एक पिकअप सड़क के बाहर क्रैश बैरियर में जा अटकी और उसका एक हिस्सा हवा में लटक गया।इस हादसे में जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है।यदि क्रैश बैरियर नहीं होते तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *