
सुंदरकांड महिला मंडली,कसुम्पटी द्वारा 26 जुलाई से 5 अगस्त तक 11 दिवसीय श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर,कसुम्पटी में कथावाचक पण्डित राकेश शर्मा जी के सानिध्य में किया जा रहा है,26 जुलाई को प्रातः10:30 बजे बड़ी धूमधाम से बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ एक भव्य पुराण व कलश यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा एक ही परिधान में कलश उठा कर शिव पुराण की अगुवाई की जाएगी,जन समूह के साथ नाचते गाते यह यात्रा मन्दिर से शुरू हो कर कालोनी से होती हुई कसुम्पटी बाज़ार और पी एन बी चौक से वापिस मन्दिर पहुंचेगी व मन्दिर में श्री पुराण व कलश स्थापना के साथ विशेष पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना व कथा का शुभारंभ होगा।27 जुलाई से 4 अगस्त तक प्रतिदिन 3 बजे से 6 बजे तक पण्डित राकेश शर्मा अपनी मधुर वाणी से भक्तिमय कथा वाचन करेंगे,5अगस्त को सुबह 7 बजे हवन,11 से 1 बजे तक समापन प्रवचन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

