Shimla/karsog:7एचपी एनसीसी (राष्ट्रीय नैशनल कैडेट कोर) शिमला की ओर से संयुक्त एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प का द्वितीय चरण रविवार को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर. गार्गी के नेतृत्व में जिला मंडी के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसोंग में संचालित किया गया।दस दिन तक चलने वाले इस विशेष ट्रेनिंग कैम्प में सेवन एचपी एनसीसी शिमला,मंडी और सोलन ज़िलों के पंजीकृत स्कूल और महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।सेवन एचपी एनसीसी शिमला के कमांडिंग ऑफिसर व कैम्प कमान्डेंट कर्नल डी.आर.गार्गी ने एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प का शुभारंभ किया और कैडेट्स द्वारा दी सलामी परेड का जायज़ा भी लिया।पहला संयुक्त वार्षिक एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प जो कि चार जुलाई से चौदह जुलाई तक चला,उसका समापन सफलता पूर्वक हो चुका है और एनसीसी कैडेट्स अपने सहायक एनसीसी अधिकारियों के साथ अपने गंतव्य में आराम से पहुँच चुके हैं।दूसरे एनसीसी ट्रेनिंग चरण में चार सौ नब्बे कैडेट्स सेना की बेसिक ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं,हालांकि भारी बरसात के चलते अभी कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध होने से कुछ कैडेट्स कैम्प में भाग नहीं ले सकें।एनसीसी ट्रेनिंग कैम्प का शुभारंभ अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल डी.आर.गार्गी ने एनसीसी कैडेट्स और उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी को सेना की दूसरी पंक्ति कहा जाता है।स्कूल-कालेज के कैडेटों को कठिन प्रशिक्षण से भी गुजरना पड़ता है।सेना के काम करने की तकनीकी बारीकियों को सीखना व समझना पड़ता है और तब जाकर उन्हें एनसीसी प्रमाण पत्र मिल पाता है।शुभारंभ अवसर पर भारतीय सेना का इतिहास,अनुशासन,मैप रीडिंग के साथ ही सेना में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न हथियारों को जोड़ने-तोड़ने और चलाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है,कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी.आर.गार्गी ने एनसीसी को दुनिया का सबसे अनुशासित युवा संगठन बताया।कर्नल गार्गी ने कहा कि एनसीसी कौडेट्स को जीवन में कठिनाइयों से संघर्ष करना सिखाता है।

कर्नल गार्गी ने कहा कि ट्रेनिंग कैम्प में अव्वल रहने वाले कैडेट्स का राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए भी चयन और एनसीसी से जुड़ी अन्य आर्मी अटैचमेंट,ट्रेककिंग,युथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए भी किया चयन किया जाएगा।कैडेट्स को ड्रिल, मानचित्र-अध्ययन,क्षेत्र एवं युद्ध कौशल,हथियार संचालन, पीटी,सामुदायिक सहभागिता,प्रबंधन,कम्युनिकेशन स्किल, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन,बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग आदि विषयों पर 7 एचपी एनसीसी शिमला के आर्मी ट्रेनिंग स्टाफ द्वारा व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा और सेना व आर्म्ड फोर्सेज में करियर बनाने के लिए भी टिप्स दिए जाएंगे।कर्नल गार्गी ने कहा कि एनसीसी कैम्प कैडेटों के लिए अनुशासन, योग्यता तथा उनके भीतर छिपे कलात्मक गुणों को निखारने का मंच है और साथ ही एनसीसी युवाओं में अनुशासन, निःस्वार्थ सेवा,नेतृत्व गुणों को विकसित करना,राष्ट्र-प्रेम,राष्ट्र-भक्ति,समाज सेवा व राष्ट्र-निर्माण का जज़्बा पैदा करती है।गार्गी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र सेवा और मानव सेवा के लिए एनसीसी के उद्देश्यों को अपने जीवन में उतारें और कहा कि पूर्णरूप से प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट्स तथा एनसीसी संगठन संकट के समय पीड़ितों की मदद करता है।उन्होंने कहा कि सभी कैडेट्स के बेहतर रहन-सहन,खाना-पीने से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का विषेष खयाल रखा जा रहा है जिसमें सेवन एचपी एनसीसी शिमला का आर्मी ट्रेनिंग स्टाफ,सहायक एनसीसी अधिकारी, एनसीसी मेस कर्मी,कार्यालय असिस्टेंट,करसोग स्कूल का प्रबंधन और करसोंग उपमंडल का प्रशासन सहयोग कर रहे हैं।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *