Shimla नागरिक सभा की टुटू इकाई ने जल संकट व कई दिनों से पानी की आपूर्ति न करने के विरोध में नगर निगम शिमला के महापौर कार्यालय के बाहर खाली बरतन लेकर प्रदर्शन किया।नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर टुटू व शिमला की जनता को नियमित पानी की आपूर्ति न की गई तो नागरिक सभा आंदोलन तेज करेगी।प्रदर्शन में नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा,टुटू इकाई के सचिव हेमराज चौधरी,कुंदन शर्मा,बाबू राम,बालक राम,कमल शर्मा,अंकुश, अमन,टेक चंद,संदीप दिशु,पवन और रामप्रकाश मौजूद रहे। नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा और टुटू इकाई सचिव हेमराज चौधरी ने कहा कि टुटू और शिमला में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है।नगर निगम ने जनता को एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति नहीं की है। जलशक्ति विभाग ने भी पिछले दस दिनों से जनता को पानी उपलब्ध नहीं करवाया है।ऐसी स्थिति में जनता भारी परेशानी में है।नगर निगम सडक़ के साथ लगते भवनों तक भी पानी के टैंकर से पानी सप्लाई नहीं कर पाया है।सडक़ से दूर के भवनों की स्थिति पर तो क्या ही कहा जाए।लोगों को एक किलोमीटर दूर से पैदल चल कर हैंडपंप से पानी ढोना पड़ रहा है।

नगर निगम दावे कर रहा है कि निगम को एक तिहाई पानी की आपूर्ति हो रही है।इस अनुमान से हर तीसरे दिन शिमला शहर व टूटू की जनता को पानी की आपूर्ति होनी चाहिए लेकिन जनता को एक सप्ताह से पानी नहीं मिला है। आरोप लगाया कि शहर में पानी के बंटवारे में भेदभाव व भाई भतीजावाद हो रहा है।प्रभावशाली लोगों के इलाकों व कॉलोनियों में पानी की नियमित आपूर्ति हो रही है जबकि आम जनता पानी के लिए तरस रही है।इस से स्पष्ट हो रहा है कि शिमला शहर में पानी की आपूर्ति के लिए प्रभावशाली व्यक्तियों व आम जनता के लिए नगर निगम शिमला का अलग-अलग नज़रिया है व दो पैमाने हैं।उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि पानी के इस संकट में वह शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड से बेहतर तालमेल बिठाए व जनता को नियमित पानी उपलब्ध करवाए।उन्होंने नगर निगम को चेताया है कि पानी की आपूर्ति में बंदरबांट किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी।उन्होंने मांग की है कि वर्तमान हालात को मध्यनजऱ रखते हुए हर तीसरे दिन पूरे शिमला शहर में पानी की आपूर्ति होनी चाहिए।अगर ऐसा न हुआ तो नागरिक सभा उग्र आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *