
जैन मुनि की निर्मम हत्या के विरोध में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला को सौंपा ज्ञापन पत्र,ज्ञात रहे कि जैन साधु आचार्य श्री कामकुमारनंदीजी का बीते 5 जुलाई को बेलगाम में चिक्कोडी के पास हिरेकोड़ी में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था और एक अज्ञात स्थान पर ले जाकर उनके टुकड़े 2 कर निर्मम हत्या की गई थी,ऐसे में जैन साधुओं की सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है।देखने में आ रहा है कि लगातार हो रही घटनाओं से जैन समुदाय के साधु-संत सुरक्षित नहीं हैं।इस पुरे मामले को लेकर शिमला में अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक फेडरेशन,हिमाचल प्रदेश शिमला इकाई के अध्यक्ष कुल भूषण जैन के नेतृत्व में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री,को ज्ञापन सौंपा गया,इस अवसर पर अशोक जैन,प्रधान दिगम्बर जैन सभा,रोशन लाल जैन उप प्रधान श्वेताम्बर जैन सभा, रविकान्त जैन,सचिव अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक फेडरेशन शिमला और अनिल जैन,शैलेश जैन,राज कुमार जैन,हर्षित जैन और अखिलेश जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

“ज्ञापन के माध्यम से सरकार से की गई मुख्य मांग“
१) सरकार द्वारा देश भर मे जैन साधुओं की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ठोस नीती निर्धारित की जाय।
२)तत्काल सभी जैन संतो को और जैन उपाश्रय,मंदिर और मठों को सुरक्षा प्रदान की जाए।
३)हर राज्य में जैन समाज की विभिन्न समस्याओं का निवारण करने और समाज के उत्थान और विकास के लिए राज्य सरकारों द्वारा विशेष जैन विकास आयोग का गठन करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।
