
Shimla में पानी को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं परियोजनाओं में बाढ़ आने के बाद से शहर में वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप्प पड़ी हुई है,इसके चलते शिमला में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है।गुम्मा,गिरि समेत अन्य परियोजनाएं बंद पड़ी हुई हैं।

ऐसे में जल प्रबंधन कंपनी द्वारा शहर में लोगों को थोड़ी राहत प्रदान करने के लिए टैंकरों से वार्डों में जलापूॢत दी जा रही है।टैंकरों से शहर के अस्पतालों में भी आपूॢत दी गई है। वार्डों में पानी भरने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं,लोगों को केवल जरूरत लायक पानी दिया जा रहा है क्योंकि परियोजनाएं बंद हैं और कंपनी के पास लोगों को देने के लिए पानी नहीं है।

पानी को लेकर शिमला में हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं।वहीं जल प्रबंधन कंपनी ने की-मैनों को फील्ड में उतार दिया है,जहां-जहां पानी के टैंकरों को भेजा जा रहा है वहां पर की-मैन को भी फील्ड में रहने के आदेश दिए गए हैं ताकि लोगों को पानी मिल सके।वहीं शहर के कई इलाकों में लोग नलों में पानी नहीं मिलने के कारण बावड़ियों और हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर हो गए हैं।वंही मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर उमा कौशल दोनों लोगों के बीच फील्ड में उतर कर स्थिती का जायजा ले रहे हैं।मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि टैंकरों से आपूर्ति दी जा रही है ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।कंपनी को जल्द ही पंपिंग शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि शहर में वाटर सप्लाई को सामान्य किया जा सके।

