Mandi:उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में सभी पर्यटक सुरक्षित हैं,सरकार सबका परिवार की तरह ख्याल रख रही है।उन्होंने मंगलवार को मंडी में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही।उन्होंने मीडिया के माध्यम से पर्यटकों के परिजनों को भरोसा देते हुए किसी प्रकार की चिंता न करने की अपील की।उन्होंने कहा कि हम अतिथि देवो भव की नीति पर चलने वाले लोग हैं।प्रदेश में आया हर सैलानी हमारा मेहमान है।हम सभी का उसी प्रकार ध्यान रख रहे हैं।उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ से रास्ते बंद होने के कारण पर्यटक अलग अलग जगहों पर होटल और रिसॉर्ट में रुके हैं,बिजली सप्लाई बाधित होने और मोबाइल नेटवर्क डाउन होने के कारण उनसे बात न हो पाने के कारण परिवार जनों का चिंतित होना स्वाभाविक है पर सभी धैर्य रखें,रास्ते बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।रास्ते खुलते ही सभी को सुरक्षित उनके घरों को रवाना किया जाएगा।सभी होटल,रिसॉर्ट मालिकों को भी स्थिति सामान्य होने तक सहयोग को कहा गया है।


मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में अगले 24 घन्टे में पेयजल की 4 हज़ार परियोजनाएं बहाल कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि बारिश और बाढ़ से प्रदेश में पानी की 5 हज़ार छोटी- बड़ी परियोजनाओं को नुकसान पहुंचा है। इनमें से 4 हज़ार को अगले 24 घन्टे में रिस्टोर कर लिया जाएगा। इसके लिए जल शक्ति विभाग के तमाम अधिकारी पूरी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी शहर में भी अगले 24 से 48 घन्टों के भीतर पेयजल आपूर्ति को पूरी तरह बहाल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण गाद भरने से मंडी शहर की दोनों बड़ी पेयजल परियोजनाएं फिलहाल बंद हैं।शहर में अन्य छोटी परियोजनाओं से पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है।शहर में जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल योजनाओं के साथ साथ सीवरेज परियोजनाओं को भी यथाशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी जिले में बसों के लगभग सभी मुख्य रूट खुले हैं।कुछ जगहों पर जहां अभी सड़क की दिक्कत है,वहां रास्ते खोलने के साथ रूट बहाली का काम किया जा रहा है।एनएचएआई के अधिकारियों को भी सड़कों को प्राथमिकता पर खोलने को कहा गया है।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मंडी में बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया।वे मंडी के ब्यास सदन और गुरुद्वारे में बनाए राहत शिविरों में रह रहे लोगों से भी मिले और उनका दुख दर्द जाना।उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को सरकारी की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और प्रशासन को सभी का हर तरह से ख्याल रखने के निर्देश दिए।बता दें, प्रशासन ने बाढ़ के खतरे के चलते 250 के करीब लोगों को ब्यास सदन,गुरुद्वारा और टाउनहाल में राहत शिविर बना कर ठहराया है।उनके ठहरने,भोजन,पानी,दवाओं की पूरी व्यवस्था की गयी है।इसके अलावा जिले में सुंदरनगर,बल्ह, बाड़ी गुमाणु समेत अन्य जगहों पर जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को राशन और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है।इस दौरान मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर,पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर,जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस नेता चंपा ठाकुर,कांग्रेस नेता चेत राम ठाकुर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन, एडीसी निवेदिता नेगी,एडीएम अश्विनी कुमार,जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता उपेन्द्र वैद्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *