
Una:प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री एक बार फिर से ऊना में लगातार दो दिन से हुई बरसात से नुकसान का जायजा लेने के लिए अपने सभी कामकाज छोड़कर ऊना पहुंचे,ऊना में लगातार देर रात तक वे लोगों से मिलते रहे,गांव में जाकर निरीक्षण करते रहे और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते रहे,रिपोर्ट लेते रहे।जिला ऊना में हुए भारी नुकसान पर उपमुख्यमंत्री का साफ मानना है कि जनता को जल्द राहत भी दी जाएगी और जो योजनाएं ठप हुई है उन्हें जल्द चलाया जाएगा और कहीं भी कोताही नहीं होगी।उन्होंने जिला प्रशासन को भी यह निर्देश दिए हैं। “उपमुख्यमंत्री जिला भर का दौरा कर अब नुकसान का जायजा भी लेंगे”

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बारिश से हो रहे नुकसान को लेकर एक्शन में है 2 दिन पहले जब बारिश ने नुकसान किया तो वे अपने सभी कार्यक्रम रद्द करके हरोली पहुंचे,जायजा लिया,अब पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है और जिला भर में नुकसान हुआ है किसानों का काफी नुकसान हुआ है।ऐसे में जिला के हालात जानने के लिए स्वयं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री फील्ड में उतर गए,आज मुकेश अग्निहोत्री ऊना में रहेंगे और बरसात से होने वाले नुकसान का जायजा लेंगे।जिला भर में क्या नुकसान हुआ है इस पर अधिकारियों से बात करेंगे और राहत के कार्य किस प्रकार चल रहे हैं और कैसे इनको तेज करना है इस पर चर्चा करेंगे।
