Himachal Pradesh में बीते दिन से बारिश का कहर जारी है।जिससे पांच लोगों की मौत हो गई।लगातर जारी बारिश से शिमला जिला के कुमारसैन में एक मकान गिर गया।हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।कुल्लू में एक महिला और रामपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।कुल्लू जिले के बाहंग में एक दुकान ढह गई।

कुल्लू में ब्यास के साथ पार्वती और तीर्थन नदी भी उफान पर हैं।इसके अलावा,मंडी शहर में ब्यास नदी उफान पर है।भूस्खलन की वजह से कई हाईवे बंद हैं।नदियां नाले उफान पर है।

शिमला जिले के कुमारसैन में मकान गिर गया।मलबे में दबने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

पंडोह में बाढ़ के बीच एक घर में छह लोग फंसे हैं,रेस्क्यू आपरेशन से सभी को सुरक्षित बचा लिया है।पंडोह बांध के गेट खोलने से ब्यास में बाढ़ आ गई है।पंडोह में जलभराव हो गया है।बाढ़ जैसे हालात हैं।ब्यास नदी ओट में पुल के ऊपर से गुजर रही है।मंडी का पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब गया है।मनालसु नदी के उफान पर आने से मनाली शहर की पेयजल योजना भी ठप हो गई है।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *