Education Minister रोहित ठाकुर ने जुब्बल उपमंडल के खडा पत्थर में 80 लाख रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च विद्यालय भवन का शिलान्यास किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में गुणात्मक शिक्षा का विस्तार किया जाएगा और शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा ताकि ग्रामीण परिवेश के छात्र छात्राओं को घर द्वार पर सुविधा मिल सके।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार निर्धन एवं शोषित वर्गों के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 1% पर ऋण उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि कोई भी निर्धन विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ना हो।
इसके बाद उन्होंने शुराचली क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला तूरन में 25 लाख रूपये से निर्मित भवन का लोकार्पण किया।

इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत राविन में अपने संबोधन में कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में संतुलित विकास सुनिश्चित किया जाएगा और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संपर्क मार्गो को सुदृढ़ किया जाएगा और किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर बन सके।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और अनुदान पर कीटनाशक व खाद उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.शिक्षा मंत्री ने दो किलोमीटर धार से खार संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *