मॉनसून ने जिला ऊना में अपनी पहली ही बारिश में कहर बरपाया है,खासकर हरोली विधानसभा क्षेत्र में अनेक गांव में पानी घरों में आया है,खेतों में आया है और सड़कों का नुकसान भी हुआ है।ऐसे में हरोली में बरसात की पहली बारिश से नुकसान की खबर मिलते ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए और वे हरोली पहुंच गए।जिला में पहली बारिश से करीब विभिन्न विभागों का 2 करोड का नुकसान आंकलन किया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पानी के तेज बहाव का आना चिंता का विषय है जो लोगों को भी चिंतित करता है ,हम भी चिंतित हैं,इसे व्यवस्थित करने के लिए हर संभव प्रयास होंगे।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हरोली से विधायक हैं,हरोली विधानसभा क्षेत्र में बारिश से पानी के तेज बहाव से काफी नुकसान हुआ,उन्हें लोगों के फोन आ रहे थे। ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री ने बैठकों को रद्द कर अपने लोगों के बीच आने को प्राथमिकता दी।मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली पहुंचते ही बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया।जिला प्रशासन को तुरंत राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए,जो सड़के बंद हुई थी उन्हें खोलने के निर्देश दिए।कहा क्या नुकसान हुआ है ?विभागों को उसका आंकलन करने के निर्देश दिए? मुकेश अग्निहोत्री के निर्देशों के बाद प्रशासनिक आमला फील्ड में उतर गया और राहत कार्य भी चले,मुकेश अग्निहोत्री ने निरीक्षण करते हुए लोगों से मुलाकात की और कहा कि सरकार जनता की है,कहा कि जिला में करीब 2 करोड़ का नुकसान अभी तक रिपोर्ट किया गया है।उन्होंने कहा कि बारिश एक प्राकृतिक आपदा है,इस बार जिस प्रकार से यह पहली बारिश ने नुकसान किया है ,पानी तेज बहाव में आया है,इसने सतर्क किया है ।उन्होंने कहा कि सभी लोग भी सतर्क रहे ,बारिश के समय कोई भी जोख़िम ना लें,उन्होंने कहा कि मैं हर समय लोगों के साथ खड़ा हूं ।उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे दिए गए हैं,जो भी राहत होगी वह दी जाएगी।उन्होंने कहा कि काफी लोगों के घरों में पानी आया है,खेतों में पानी आया है चिंता का विषय है ,नुकसान हुआ है।मुकेश अग्निहोत्री को अपने बीच पाकर लोग का दुख कम हुआ,लोगो को राहत की उम्मीद बंधी, लोगों ने उन्हें अपनी दिक्कत बताई,किस प्रकार से बारिश ने नुकसान किया है, क्या हुआ है? इस सब पर चर्चा की वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी मुकेश अग्निहोत्री से बारिश से हुए नुकसान को लेकर रिपोर्ट दी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं हर गांव में जहां-जहां नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *