
Himachal Pradesh के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में रविवार के दिन जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए वहीं माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।श्री नयनादेवी के विधायक भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने भी प्राचीन हवन कुंड में महायज्ञ किया और आहुतियां डालीं।इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा भी मौजूद थे।पुजारी नीलम शर्मा ने विधिवत रूप से हवन यज्ञ करवाया।रविवार के दिन पंजाब,हिमाचल,हरियाणा,दिल्ली,यूपी,बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दरबार में पहुंची और लंबी-लंबी लाइनों में कई घंटे खड़े होकर माता जी के दर्शन किए।हालांकि दोपहर की आरती के बाद भक्तों की भीड़ फ्लाईओवर को पार करते हुए 3 नंबर सैक्टर तक पहुंच गई।होमगार्ड के जवानों ने छोटे-छोटे जत्थों में रोक-रोक कर श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा और मंदिर के अंदर सुरक्षा कर्मियों ने लाइनों में ही श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करवाए।मुख्य द्वार के पास बस्सी पठाना के श्रद्धालुओं के द्वारा ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई जबकि मंदिर के निकासी द्वार के पास रोपड़ के श्रद्धालुओं द्वारा पानी की छबील लगाई गई जिससे श्रद्धालुओं ने काफी राहत की सांस ली।
