
देव भूमि हिमाचल प्रदेश में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षाउल्लास के साथ मनाया जाएगा, राजधानी शिमला में भी गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा,इसी कड़ी मे संजौली ढली बायपास स्थित बाबा बालक नाथ शिव शक्ति भवन में भी गुरू पूर्णिमा पर्व की तैयारियां जोरो पर है।

यहां मंदिर परिसर में रविवार को गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंदिर के संचालक श्री श्री 1008 सुरिंदर गिरी जी महाराज अपनी मधुर वाणी से गुरू शिष्य के संबंध और मनुष्य के जीवन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डालेंगे और गुरू महिमा का गुणगान करते हुए भक्तो और अपने तमाम शिष्यों को आशिर्वाद देंगे।

मन्दिर कमेटी के सदस्य कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं,कमेटी के सदस्यो ने शहर वासियों से रविवार 2जुलाई को आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

आयोजक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री श्री 1008 सुरिंदर गिरी जी महाराज भक्तों को आशिर्वाद देंगे वन्हीं इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन भी होगा,और कार्यक्रम के अंत में भक्तों के लिए भंडारा भी होगा।उन्होंने शहर की जनता से आग्रह किया है कि इस धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा लेकर गुरू का आशिर्वाद लें।

