Shimla:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ (कर्नल) धनीराम शांडिल ने ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में ओकार्ड इंडिया एवं नगर निगम शिमला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला में शिरकत की।उन्होंने कहा कि 24 जून से 02 जुलाई, 2023 तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में आने का अवसर प्राप्त हुआ।उन्होंने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में जहां लोगों को अपनी पसंदीदा पुस्तकों को खरीदने का अवसर प्राप्त होता है वहीं आम जन में साहित्य के प्रति भी रुचि उत्पन्न होती है।उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले में देश ही नहीं अपितु विश्व स्तर के 23 प्रतिभागी प्रकाशकों ने अपने पुस्तकों के स्टॉल स्थापित किए हैं।इस अवसर पर उन्होंने सभी स्थापित स्टॉल में जाकर पुस्तकों का अवलोकन किया एवं पुस्तकों की खरीद भी की।
इस दौरान राष्ट्रीय संयोजक ओकार्ड इंडिया सचिन चौधरी, स्थानीय संयोजक एसआर हरनोट,लेखक डॉ देवेंद्र गुप्ता,डॉ देव कन्या ठाकुर,संजय भारद्वाज,दीप्ति सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

The news click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *