
Himachal Pradesh भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल के नेतृत्व में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपा है।भाजपा ने चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड का मामला उठाया।मांग की है कि सभी आरोपियों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से हो।

इस दौरान राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।ज्ञापन में मांग की गई कि मनोहर हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से प्रतिदिन सुनवाई हो।आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।इसके अलावा ऊंची पहाड़ियों पर चरागाह परमिट की जांच की जाए और इसका आवंटन दोबारा से किया जाए।प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले विशिष्ट समुदायों के लोग अनेक प्रकार के छोटे-बड़े कारोबार कर रहे हैं।उनकी बाकायदा नियमानुसार जांच की जाए, क्योंकि अक्सर सूचनाएं मिलती हैं कि बांग्लादेशी प्रदेश में जगह-जगह बस रहे हैं।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।नालागढ़ में पुलिस की लापरवाही से कस्टडी में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।सिरमौर में पुलिस राह चलते युवकों पर प्रहार करती है,जिससे युवक के कान का पर्दा फट गया।लेकिन न सरकार न प्रशासन ने इस घटना पर गौर किया।आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के मात्र छह महीने के कार्यकाल में ही 40 से अधिक हत्याएं,150 से अधिक दुष्कर्म के केस और 183 अपहरण के मामले दर्ज हो चुके हैं

