
Shimla के जाने माने होम्योपैथी डाॅक्टर सुरेंद्र सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।यह मामला कृष्णानगर में सामने आया है।पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5.15 बजे डाॅक्टर सुरेन्द्र पुत्र स्वर्गीय जगत सिंह निवासी हाऊस नजदीक गुरुद्वारा कृष्णानगर शिमला ने अपने घर के अन्दर दरवाजे के वैंटीलेटर में पटका बांधकर फंदा लगा लिया।उनका ओल्ड बस स्टैंड के पास होम्योपैथी का निजी क्लिनिक था।वह कई सालों से यहां क्लिनिक चलाते थे,डॉक्टर सुरेंद्र सिंह की क्लिनिक में दवाई लेने वालों की भीड़ लगी रहती थी।पूरी दुनिया का इलाज करते करते डॉ सुरेन्द्र कब तनाव में चले गए उन्हें पता ही नहीं चला।डॉ सुरेंद्र होम्योपैथी के एक ऐसे चिकित्सक थे जिन्होंने इस पेशे को बहुत ईमानदारी और बिना किसी लालच के निस्वार्थ भाव से किया और बेहद कम दामों पर वे अपने मरीजों को दवाई देते थे और उनकी जांच व इलाज करते थे।डॉ सुरेंद्र की तीन बेटियां हैं और तीनों विदेशों में रहती है।वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी पहुंचाय।उन्होंने यह कदम क्यों उठाया अभी ये जांच का विषय बना हुआ है,पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
